Mgsu बीकानेर यूनिवर्सिटी ने अपना ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं जिसमें कुछ इस प्रकार कहा गया हैं |

MGSU Bikaner Exam Form NEWS TODAY एग्जाम फॉर्म भरने की date आ गयी हैं |




प्राचार्य/केन्द्राधीक्षक, समस्त सम्बद महाविद्यालय, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर। विषय : मुख्य परीक्षा 2001 के लिए ऑन लाईन परीक्षा/नामांकन आवेदन-पत्र भरवाने एवं महाविद्यालय द्वाराआवेदन-पत्रों को अग्रेषित करने के क्रम में।

 महोदय,


उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा मुख्य परीक्षा 2021 के लिए ऑन लाईन आवेदन-पत्र दिनांक 01.06 2021 से भरवाये जा रहे हैं। परीक्षार्थी स्वयं अपने कम्प्यूटर सिस्टम अथवा ई-मित्र के माध्यम से परीक्षा आवेदन-पत्र भर सकता है। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय किसी प्रकार की कठिनाई होने पर हेल्पलाईन नं. 9480713090 एवं 7230068203 पर प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। ऑन लाईन परीक्षा आवेदन-पत्र भरवाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.mgsubikaner.ac.in एवं univindia.net पर उपलब्ध हैं। समस्त प्राचार्यगण से आग्रह है कि वे अपने महाविद्यालय में इन्टरनेट कनेक्शन लेकर (जहां इन्टरनेट की सुविधा नहीं है) हेल्प लाईन के रूप में परीक्षार्थियों को परीक्षा/नामांकन आवेदन-पत्र भरने समान्धी महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध करायें ताकि परीक्षार्थी सरलता से अपने परीक्षा आवेदन पत्र भर सके। परीक्षा एवं नामांकन (जो छात्र पूर्व में नामांकित नहीं है) हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की तिथि निम्नानुसार ह:

इन कक्षाओं के फॉर्म बाकि थे :::------

B.A. Hons. (History) Part II & III B.Lib., B.Sc. Yoga Part III & III

LL.B. Part I, LLM Part 1

M.Sc.Yoga(Pre&Final) All Diplomn Courses of University Campus

B.Ed./B.Ed. (Special)/B.P.Ed. /M.Ed. Parti

B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. Part I,II,III &IV

इन सभी के लिए बिना लेट फीस के तिथि 01-06-2021 से 15-06-2021 हैं | 100₹ लेट फीस के साथ अगली तिथि हैं 16-06-2021 से 23-06-2021 हैं | डबल लेट फीस के साथ 24-06-2021 से 30-06-2021 हैं |

ऑन लाईन भरे गये परीक्षा/नामांकन आवेदन-पत्र जमा करने से पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में समय-समय पर प्रेषित दिशा-निर्देशों, विश्वविद्यालय के परीक्षा सम्बन्धी नियम/अध्यादेश एवं निम्न बिन्दुओं की पालना सुनिश्चित करें :1. परीक्षा/नामांकन आवेदन-पत्र जमा करने से पूर्व महाविद्यालय द्वारा परीक्षार्थी की सम्बन्धित परीक्षा के लिए पात्रतासु निश्चित की जाए। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्दों की पालना भी सुनिचित कराव

कृपया सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थी द्वारा संबधित कक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करा दिया गया है।