नमस्कार दोस्तों स्वागत का एक बार फिर से हमारे ब्लॉग के इस नए पोस्ट में जहाँ पर मैं आपसे बात करने वाला हूँ टेलीग्राम से पैसे कमाए के बारे में, आजकल मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही ट्रेंड चल रहा है, और लोग कमा भी रहे है | यदि आप घर पर खाली बैठे है तो आप भी यह काम कर सकते है और इसके लिए किसी course करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है  जैसा की आप सब लोग जानते ही है की Telegram एक सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम है | बिलकुल उसी प्रकार जिस प्रकार व्हाट्सअप है, लेकिन मैं आपको बता दूँ की यहाँ पर आपको व्हाट्सप्प से बहुत ही ज्यादा बेहतर और शानदार फीचर्स मिलते है, और अब तो टेलीग्राम ने व्हाट्सप्प को कड़ी टक्कर दे रखी है | जहाँ एक और व्हाट्सप्प में आप सिर्फ ग्रुप ही बना सकते है वही टेलीग्राम में आप टेलीग्राम चैनल भी बना सकते है, और इसी टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल करके लोग अपने घर बैठे लाखो रूपये कमा रहे है | 



मैं आपको इस पोस्ट में टेलीग्राम क्या है ? टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते है ? इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा और वही तरीका आप लोगो को बताऊंगा जो आप लोगो के करने लायक हो और सरल भी हो, पोस्ट को लगातार ध्यान से पढ़ते रहिये और पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा | 

Telegram Kya Hai ? History About Telegram

सबसे पहले मैं आपको टेलीग्राम के बारे में बताता हूँ | टेलीग्राम एक फ्री, क्लाउड-आधारित तुरंत मैसेजिंग करने वाला एक सॉफ्टवेयर है।यह अप्प आपको end-to-end encrypted chat message, video calling, File शेयरिंग और कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान करती है, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार आपको व्हाट्सप्प प्रदान करता है | इसे ios स्मार्टफोन्स डिवाइस के लिए 14 अगस्त 2013 और एंड्राइड स्मार्टफोन्स के लिए अक्टूबर 2013 में दो भाईयों निकोलाई और पावेल ड्यूरोव ने लांच किया गया था | user इसमें text और voice message , Animated Stickers भेज सकते हैं, Voice और Video कॉल कर सकते हैं, और असीमित संख्या में चित्र, दस्तावेज़ User location , Contacts और Audio फ़ाइलें साझा कर सकते हैं। जनवरी 2021 में, टेलीग्राम ने 500 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं को पार कर लिया। 

Telegram Channel Kya Hai ?

ये थी टेलीग्राम की कुछ history और उसके साथ कुछ जानकारी | अब मुख्य मुद्दे पर बात करते है, टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास टेलीग्राम चैनल होना बहुत ही जरुरी माना जाता है जाता है | टेलीग्राम पर चैनल बनाना उतना ही आसान है जितना की टेलीग्राम पर अकाउंट बनाना, बस आपको google play store से इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है | अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना है, फिर आपको चैनल बनाने के लिए स्टेप बाई स्टेप टेलीग्राम गाइड करता रहेगा |  मत्वपूर्ण बात यही पर होती है की जब  बनाते है उसी दौरान आपके चैनल का grow करना तय हो जाता है | 

टेलीग्राम चैनल बनाते समय आपको बहुत सारी बातों का ख्याल रखना चाहिए | जैसे की चैनल का नाम ऐसा रखें जिसे world में कही भी खोजा जा सके, साथ ही उसके यूजर नाम का भी ध्यान रखे वहां पर वही कीवर्ड लिखे जो लोग अक्सर सर्च करते रहे है | डिस्क्रिप्शन लिखना बहुत ही जरुरी है उसको अनदेखा न करें तो ही आपके लिए बेहतर होगा | आजकल मूवी, webseries, apps, study जैसे टेलीग्राम चैनल बहुत ही लोकप्रिय हो रहें है | शुरुवात के दोनों channels की बहुत ही डिमांड है और इन दोनों से काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है | अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए किसी website या किसी  youtbe चैनल से सहारा ले सकते है इसमें आपको जल्दी सफलता प्राप्त होगी | पैसे कमाने से पहले अपने आप को मजबूत और तैयार करना बहुत ही जरुरी है | 

Telegram Channel Se Paise Kaise Kamaye ?

अब मैंने मान लिया है की आपने अपना टेलीग्राम चैनल बना लिया है और उसे grow भी कर लिया है | मैं अब सीधे कमाई करने के बारे में बात करता हूँ, यदि आप मेरे द्वारा दी गयी सलाह के अनुसार काम  रहें है तो ये सारे तरीके आपके लिए  बहुत ही मददगार होंगे |

1. URL SHORTNER WEBSITES.

ऐसी वेबसाइटों के बारे में आपने बहुत सुना होगा लेकिन अनुमान के अनुसार आपको इनके बारे में सही किसी ने भी नहीं दी होगी | मैं आपको बताता हूँ, URL SHOTNER Websites ऐसी वेबसाइट है जो किसी भी बड़े URL को छोटा करती हैं और एक नयी URL हमे प्रदान करती है | उस नयी यूआरएल से ही हमे पैसे मिलते है, जब भी कोई user उस short किये गए यूआरएल पर क्लिक करके आगे जाता है तो उसे वहां पर ads दिखाई जाती और वो ads ये websites  वहां ही लगाती है | इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इन websites में अकाउंट होना आवश्यक है | 
कुछ URL SHORTNER Websites जो की अच्छी कमाई अपने यूजर को देती है, उनके नाम मैं नीचे दे रहा हूँ और इनमे अकाउंट बनाने के लिए लिंक भी मैं आपको दे देता ताकि आपको कोई परेशानी  सके | 

1. SHRINK EARN  2. GP LINKS   3. ZA . GL 

1. SHRINKEARN JOIN LINK


2. GP LINKS JOIN LINK-- CLICK HERE TO JOIN

3. ZA . GL JOIN LINK-- CLICK HERE TO JOIN

इन तीनो को मैं खुद इस्तेमाल करता हूँ सभी समय पर पैसा देती है और बहुत सारे Payment Method अपने Users को प्रदान करती हैं जैसे की Paytm, Google Pay, UPI, Paypal इसके अलावा अन्य भी काफी सारे Payment Methods हैं | GPLINKS भारत की वेबसाइट है, जिसका कम से कम भुगतान मूल्य 5$ है |  SHRINKEARN का भी कम से कम भुगतान मूल्य 5$ ही है , और इससे मैंने अपना भुगतान 24 घंटे में प्राप्त कर लिया था  | ZA . GL का भी कम से कम भुगतान मूल्य 2$ है, लेकिन भारतीयों के लिए इसमें सिर्फ Paypal का Payment Method  प्रदान किया गया है | 

टेलीग्राम के लिए दोनों ही काफी बेहतर है और विश्वसनीय भी | अब आपको इनमे काम कैसे करना है इसके बारें में बात करते है | आपको किसी भी MOVIE या फिर किसी और चीज़ को Google Drive या Media Fire पर अपलोड करके वहां से उसकी लिंक तैयार करनी है, फिर उस लिंक को आपको इन वेबसाइट में Short करना है | Short करने का ऑप्शन आपको वेबसाइट में आसानी से मिल जायेगा, Short करने के बाद टेलीग्राम चैनल में उस शार्ट की गयी यूआरएल को शेयर करना है | जैसे ही लोग उस URL पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे तो आपको इससे कमाई होगी | लगभग 4000 लोग URL Use कर लेंगे तो आपको 5$ मिल जायेंगे, जिनको आप बाद में अपने खाते में आसानी से निकल सकते है |

2. Amazon Affiliate Marketing :

यह थोड़ा सुनने में मुश्किल जरूर लगता है पर यह कमाई बहुत अच्छी और सबसे ज्यादा करवाता है | कारण यह है की जब आप किसी Product का url किसी को देते हो और वो उस पर क्लिक करके वो Product का फिर कोई भी उसका मनपसंद Product खरीद लेता है तो आपको उसका बहुत ही जयदा कमीशन मिल जाता है | वैसे यह कमीशन उस Product के मूल्य और कमीशन की दर पर निर्भर करता है | इसको करने के लिए आपके पास Amazon Affiliate का खाता होना आवश्यक है, मैंने भी इसके साथ 6 - 7 दिन काम किया था | मैंने आपके फेसबुक पेज पर इसकी कुछ लिंक्स डाली थी तो मुझे 200 रूपए  कमीशन मिला था मैंने इससे अभी तक कोई Payment प्राप्त नहीं किया है | अभी मैं इसके साथ काम नहीं करता, इसमें काम करने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी आवश्यक है और न्यूनतम भुगतान मूल्य 1000 रुपए है | 

WATCH VIDEO ABOUT MORE INFORMATION.. 



3. PAID PROMOTION करना:

जब आपके पास एक अच्छा टेलीग्राम चैनल होगा तो आपके पास लोग खुद अपने किसी उत्पाद का प्रचार करवाने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे उनसे आप अच्छी रकम प्राप्त कर सकते है | यदि आपसे कोई प्रचार करवाने के लिए सम्पर्क न करें तो आप खुद किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर सकते है | आप किसी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के मालिक से सम्पर्क करें और उनको अपने चैनल के बारें में सबूत के साथ बताएं, तो इस प्रकार यदि आप करते है तो आपको काफी फायदा हों सकता है | 

4. Refer And Earn :

यदि आप आजकल चल रहे मोबाइल अप्प्स से earning करते है तो टेलीग्राम चैनल आपकी earning को और भी ज्यादा कर सकता है, आप अपने चैनल में अपनी कमाई के स्क्रीनशॉट दिखाएँ और उस अप्प के बारे में विस्तार से बता कर वह उसकी लिंक शेयर कर दें | ध्यान रहे यह काम आपको कला के साथ आना जरुरी है, क्युकी आजकल हर कोई ऐसा नहीं करता | आपको सामने वाले को इतना मजबूर करना है की वो काम उसे करना ही पड़ें | 

तो दोस्तों मेरे पास जितने भी आईडिया और जानकारी थी मैंने आप तक पहुँचाने की पूरी कोशिस की है, फिर भी अगर कुछ रह गया है तो उसके लिए मैं माफ़ी चाहता  हूँ | आपको telegram se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी यूट्यूब वीडियो से भी मिल सकती है |